Ticker

6/recent/ticker-posts

पशु-पक्षियों की सुरक्षा का लिया संकल्प, दाना व परिंडों का किया वितरण

पशु-पक्षियों की सुरक्षा का लिया संकल्प, दाना व परिंडों का किया वितरण

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा परिंडों का वितरण

अजमेर (AJMER MUSKAN)। गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती के अवसर पर पक्षी मित्र सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत प्राचीन सिन्धी मन्दिर परिसर में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ, व्यापारिक ऐसेासिएशन गंज और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में सिन्धी मन्दिर में व्यापारियों ने पशु -पक्षियों को बचाने के लिए चलाये जा रहे अभियान पक्षी मित्र की सुरक्षा के अन्तर्गत श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष सागर मीणा और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती के अवसर पर पक्षियों हेतु दाने और परिंडों का वितरण किया गया।

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, गोविन्द लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी के कर कमलो द्वारा नागरिको में पक्षियों एवं पशुओ के लिए दाना, परिंडे प्रदान कर पशु पक्षियों के लिए नियमित दाना एवं पानी उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया। पुलिस थाना गंज के पीछे स्थित प्राचीन शिव मन्दिर परिसर में परिंडों एवं दाने का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में संयोजक प्रदीप दौलतानी और भगवान रूपानी ने बताया कि इस अवसर पर पण्डित दामोदर दाधीच एवं पण्डित कमलेश दुबे के द्वारा मन्दिर में पूजन आरती करवाकर समस्त जीवो के लिए चारे पानी की उचित मात्रा में उपलब्धता और हरियाली की प्रार्थना भी करवाई। प्रदीप दौलतानी एवं भगवान रूपानी ने बताया कि कोई भी नागरिक अपने निवास स्थान अथवा व्यापारिक स्थल पर परिण्डा रखने के लिए प्राचीन सिन्धी मन्दिर से अथवा गंज स्थित रमेश लालवानी के कार्यालय से गोविन्द लालवानी से कोई भी नागरिक सम्पर्क कर पक्षियों हेतु परिण्डे एवं दाना निःशुल्क प्राप्त कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ