Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस : तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिले के समस्त कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को तम्बाकू उत्पादों का उपयोग एवं सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।

संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में तम्बाकू सेवन के दूष्परिणामों के संबंध में जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तम्बाकू उत्पादों का उपयोग एवं सेवन नहीं करने तथा जागरूकता फैलाने के संबंध में शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा संयुक्त निदेशक सांख्यिकी रूद्रा रेणु भी उपस्थित थे।


जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा कलक्टर परिसर के अधिकारियों एवं कार्मिकों को तम्बाकू एवं नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा एवं भावना गर्ग तथा उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह भी उपस्थित रहे। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त संप्रेक्षण गृह, बालिका गृह नारी निकेतन एवं छात्रावासों में शपथ ग्रहण की गई, साथ ही विभाग से जुड़े हुए विभिन्न ज्योतिर्गमय संस्थान पुष्कर, आर्यमा संस्थान ब्यावर, अपना घर लोहागल, सामाजिक विकास संस्थान, मुक बधिर विद्यालय वैशाली नगर, राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास, अपना थिएटर आदि संस्थाओं द्वारा भी राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए तंबाकू निषेध के लिए शपथ ग्रहण की गई एवं जन चेतना शिविरों का आयोजन किया गया।


सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार उपाध्याय ने युवाओं में नशे की लत रोकने के लिए कारगर कदम उठाते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तम्बाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। साथ ही उनके परिजनों, मित्रों एवं परिचितों को भी  तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक भानू प्रताप गुर्जर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तम्बाकू के दुष्परिणामों से अवगत कराकर भविष्य में तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। साथ ही तम्बाकू से होने वाले विभिन्न विकारों के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

एसडीआरएफ सेनानायक पंकज चौधरी ने एसडीआरएफ के बटालियन मुख्यालय परिसर गाडोता तथा कम्पनी मुख्यालयों पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, मेडिकल स्टॉफ एवं जवानों ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पर्यारवण को तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने की शपथ ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ