अजमेर (AJMER MUSKAN)। सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त करने वाले आयकर प्रदाता पेंशनर्स को आईएफपीएमएस पोर्टल पर पेन नम्बर पीपीओ नम्बर के साथ अपडेट करने होंगे।
अतिरिक्त कोषाधिकारी ओम सिंह पंवार ने बताया कि राजस्थान के समस्त पेंशनरों को माह दिसम्बर 2021 से बैंक के स्थान पर निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग द्वारा पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। पेंशन से आयकर कटौति कराने वाले पेंशनरों के पेन नम्बर आईएफपीएमएस पोर्टल पर अपडेट होने आवश्यक है। पोर्टल पर पेंशनर लोगिन से पेन नम्बर आसानी से अपडेट किए जा सकते है। पेंशनरों के पेन नम्बर पेंशन पोर्टल पर अपलोड नही होने की स्थिति में व्यक्ति कोषालय में पेन नम्बर की कॉपी मय पीपीओ नम्बर के साथ उपस्थिति होकर अपने पेन नम्बर को अपडेट करवा सकते है। इससे आयकर की कटौति सही पेन नम्बर में होना सुनिश्चित हो सकेगी।
0 टिप्पणियाँ