Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी महिलाओं के स्नेह मिलन का आयोजन, किया सम्मान


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
विश्व सिंधी सेवा संगम की तरफ से ग्रीष्म कालीन स्नेह मिलन का आयोजन पहली पुलिया स्थित अंबा होटल में किया गया। इस समारोह में वी एसएसएस के कार्यकर्ता सदस्यों का परिचय और सम्मान किया गया। 

इस समारोह के मुख्य अतिथि वि एस एस एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता दूधिया, राज्य अध्यक्ष दीक्षा मूरजानी, जोधपुर जिला अध्यक्ष मोना हरवानी, कार्यकर्ता सदस्य दीपा ठारवानी, रीमा संगतानी, भूमि गमनानी हिना मोहनानी, भूमि मेगनानी कशिश गमनानी, भारती संगतानी, विना सकरानी प्रीया मेंगराजानी, दिव्य डडवानी, गोपी केसवानी, आशा झाझड़िया, भावना मोटवानी, ममता मनवानी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेक्रेटरी दिया फुलवानी ने उपस्थित सहयोग देने के लिए अपना आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ