Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित


महिलाओ का सम्मान कर बढ़ाया गौरव


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के तहत समृद्ध महिला सशक्त नारी थीम पर आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभाग 2 की सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक, विशिष्ट अतिथि लायन अंशु बंसल थी । क्लब सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई ने महिलाओ का परिचय कराया ।  लायन ममता विश्नोई व लायन राज कुमारी पाण्डे ने नारी शक्ति पर शानदार प्रस्तुति दी । अजमेर की विभिन्न संस्थाओं की उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को माला पहनाकर मोमेंटो एवम श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । बच्चो ने मातृशक्ति पर मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों की तालियां बटोरी । बच्चो ने कविता गाकर एवम नृत्य कर सबका मन मोह लिया । आहार विशेषज्ञ स्वप्न मलिका ने महिलाओं को पोष्टिक आहार एवम खानपान पर विस्तार से बताया । मंच संचालन लक्ष्मी शर्मा ने किया । व्यवस्था में रेणु सोनी, हिमांशु शर्मा, अवनी शर्मा, सरिता सैनी, सीमा शर्मा शामिल रही । आभार प्राचार्य अमिता शर्मा ने प्रकट किया । 

ये हुए सम्मानित

मानव उत्थान सेवा समिति से महात्मा मालती बाई, अराधना बाई , प्रजापति ब्रम्हाकुमारी से सुनीता दीदी, लायंस क्लब से लायन आभा गांधी, लायन सुरेंद्रबाला शर्मा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ