Ticker

6/recent/ticker-posts

राजावीर साहिब दरबार में सामूहिक मुंडन संस्कार पंजड़े व भंडारे का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजावीर बाजार आशागंज स्थित मायाणी चिकित्सालय के सामने स्थित राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर परिसर में राजावीर दरबार परिसर में सिन्ध के महान संत स्वामी राजावीर साहिब के दरबार में सोमवार से दो दिवसीय आयोजन हेतु महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सोमवार 9 मई को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सामूहिक मुंडन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, राजावीर साहिब की आरती, पंजड़े प्रार्थना, पवित्र ज्योति प्रज्जवलन, पल्लव प्रार्थना और आम संगत के लिए भण्डारे का आयेाजन किया गया।

इस अवसर पर रेखा गोस्वामी, सन्त प्रकाश गोस्वामी, कविता डॉ.जयकुमार भारती, रमेश लालवानी, ज्योति गोस्वामी, किशोर विधानी, जानवी गोस्वामी सहित अन्य द्वारा सेवाऐं प्रदान की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ