Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरे सर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ......

उमड़ा जनसैलाब 

ठाठ बाट से निकले श्याम बाबा नगर भ्रमण  पर

ठाठ बाट से निकले श्याम बाबा नगर भ्रमण  पर 


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ....! राजसी ठाठ बाट के साथ आज श्याम बाबा नगर भ्रमण को निकले! श्री श्याम प्रेम मंडल अजमेर द्वारा 29 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर आज श्री श्याम बाबा की विशाल भव्ब शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा  में जनसैलाब उमड़ पड़ा। 

श्री श्याम प्रेम मंडल अजमेर के संरक्षक गोपाल गोयल एवं कमल गर्ग ने बताया कि ढोल नगाड़े ताशे बैंड बाजे एवं भजन मंडली के साथ 251 रंग-बिरंगे निशान  के साथ श्याम बाबा ने नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा में 22 फीट के हनुमान जी, केरल की संजीव झांकियां ,श्री कृष्ण लीला एवं राम जी का रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। शोभा यात्रा आज शाम मदार गेट स्थित सुंदर सूरजकुंड मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी भवन चूड़ी बाजार नया बाजार आगरा गेट खाईलैंड गांधी भवन स्टेशन रोड क्लॉक टावर होती हुई मदार गेट सूरजकुंड पर पहुंची जहां पर 2100 दीपक से महा आरती का आयोजन किया गया। 

शोभायात्रा में निजाम एंड पार्टी द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए एकसे परिधान में सजे धजे 500 से अधिक  महिला पुरुष नाचते गाते शोभा यात्रा की में अनूठी सगा छटा बिखेर रहे थे ! शोभा यात्रा के स्वागत के लिए अजमेर शहर की विभिन्न धार्मिक  सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा तोरण द्वार बनाए गए एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। 

शोभा यात्रा का श्री अजमेर व्यापार महासंघ, श्री राधा कृष्ण सखा परिवार, श्री झरणेश्वर महादेव सेवा समिति, श्री रघुवर सेवा समिति, श्री श्याम सखी मंडल, श्री राधा सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल, श्री श्याम मित्र मंडल पुलिस श्री श्याम मित्र मंडल आगरा गेट लाइन ,आगरा गेट सब्जी मंडी एशोशीन, तुलसी सेवा संस्थान सभी समितियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

श्री श्याम प्रेम मंडल के सचिव देवेश गुप्ता एवं अनिल खंडेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया जिसमें कोलकाता एवं बेंगलुरु से मंगाए गए पुष्पों से श्री श्याम बाबा का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। 

उन्होंने बताया कि वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन 13 मई 2022 को मदार गेट चौराहे पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा भजन संध्या में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा मुंबई से, इंडियन आईडल फेम वैष्णवी शर्मा ग्वालियर से,  निशा गोविंद जयपुर से, निजाम एंड पार्टी ,जयपुर के कलाकार एवं अजमेर से विमल गर्ग भजनों की प्रस्तुति देंगे। 

इस अवसर पर नगर निगम अजमेर की महापौर बृजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन, भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, शिव कुमार बंसल, पार्षद हेमलता बंसल, नकुल खंडेलवाल, देवेंद्र शेखावत, द्रोपती कोली ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर पूजा अर्चना की। 

इस अवसर पर श्री श्याम प्रेम मंडल अजमेर के रमेश अग्रवाल, यशवंत शर्मा, विजय सैनी, संजीव गुप्ता, जितेंद्र खंडेलवाल, विष्णु चौधरी, हरीश गिदवानी, राजेंद्र गोयल, उमेश गर्ग, सुनीता शर्मा, आशा शर्मा, सनी अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ