Ticker

6/recent/ticker-posts

नवलराय बच्चानी को स्मृति दिवस पर किया नमन


पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में नमन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंध के वयोवृद्ध पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय सिन्धु सभा के उपाध्यक्ष नवलराय बच्चानी के स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को अनेक संगठनों ने नमन किया। 

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि नवलराय बच्चानी का जन्म 25 जुलाई 1927 को सिन्ध के नवाब शाह जिले के माडी गोठ में हुआ था और निधन 25 मई 2019 हुआ था।रमेश लालवानी ने नवलराय बच्चानी के सादा जीवन उच्च विचार की बात कही और उनके द्वारा सिन्धी समाज को ही नही परन्तु सरल जीवन हमेशा पैदल ही चलकर जीवन यापन किया और लोगो की सेवा की। नवल राय बच्चनी राजस्थान सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष के पद पर रहे और उन्हे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि भागचन्द दौलतानी, किशोर विधानी,चन्द्र केसवानी, जयकिशन वतवानी, प्रकाश छबलानी, विशनदास वासवानी, महेश हिंगोरानी, सांस्कृतिक संचिव राम खूबचन्दानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, ताराचन्द लालवानी, स्वामी ग्वालानन्द दरबार के सेवादारी अशोक झामनानी, सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला व्यापारिक संघ के अध्यक्ष अशोक मुदगल, सचिव अशोक मामा दुल्हानी, हरि ओम काॅलोनी चन्द्र वरदाई नगर के नरेश मंगलानी, नरेन्द्र मानकानी, हून्दलदास पिंजलानी, दिलीप सामनानी, भगवानदास भागचन्दानी, जन सेवा समिति के सरदार बलबीर सिंह, महेश चन्द शर्मा, रेल्वे सिन्धु सभा के दयाल हरि सिंधानी, सुनील केवलरामानी तथा अन्य ने नवलराय बच्चानी के स्मृति दिवस पर उनको नमन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ