Ticker

6/recent/ticker-posts

एक श्याम खाटू वाले के नाम, 22 को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री श्याम मित्र मंडल हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य के तत्वावधान में आयोजित विशाल श्याम भजन संध्या एक श्याम  खाटू वाले के नाम 22 मई रविवार रात्रि 8 बजे से सामुदायिक भवन के पास  हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य पर होगी। 

मित्र मंडल के अशोक टाक ने बताया कि सुप्रसिद्ध भंजन गायक अजय शर्मा दौसा खाटू नगरी से अजहर अली अजमेर के विमल गर्ग अपने भजनों प्रसूति देगे। समिति सदस्य हर्ष गोयल एवम हिमांशु शर्मा  ने बताया कि बाबा का विशाल दरबार सजेगा एवं 56 छपन भोग, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा की जाएगी। 

कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए  हिमांशु शर्मा, हर्ष गोयल, यश जैन,  वैभव खंडेलवाल, अशोक टाक, अभिषेक अंकुर, अक्षय गोयल आदि को जिम्मेदारी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ