Ticker

6/recent/ticker-posts

इण्डियन ऑयल के गैस प्लांट पर हुआ मोकड्रिल


जिला संकट स्थिति समूह की बैठक का हुआ आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। इण्डियन ऑयल कोरपोरेशन में एलपीजी बॉटलिंग प्लान्ट ब्यावर रोड़ तबीजी में मोकड्रिल के उपरान्त जिला संकट स्थिति समूह की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में हुआ।

कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि ब्यावर रोड़ तबीजी स्थित इण्डियन ऑयल कोरपोरेशन के एलपीजी बॉटलिंग प्लाण्ट में मंगलवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें आग लगने की सूचना मिलने पर समस्त घटकों ने अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर पहुंचकर किया। दुर्घटना की स्थिति में जान और माल की सुरक्षा के बारे में निर्धारित प्रोटोकोल का पालन करते हुए ऑपरेशन पूर्ण किया गया। इसके पश्चात, जिला संकट स्थित समूह की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता श्री जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने की।

उन्होंने बताया कि बैठक में जिला कलेक्टर अंश दीप ने कहा कि जिले में स्थापित समस्त व्यापक दुर्घटना परिसंकट संस्थापन ईकाईयों के दुर्घटना तथा आपातकालीन बचाव के समस्त उपकरण एवं संसाधन कार्यशील रखने चाहिए। इण्डियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, गेल, भारत पेट्रोलियम, एलपीजी  बॉयलिंग प्लांट तथा बिसलपुर परियोजना के अधिकारियों को सुविधाऎं तथा संसाधानों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए। ईकाइयों के कार्य क्षेत्र की व्यापक पेट्रोलिंग को सुनिश्चित किया जाए। फायर वाटर सिस्टम पेट्रोलिंग को प्रोटेक्शन फेसीलीटी, अग्निशामक यंत्र, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण तथा गैस रिसाव पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भावना गर्ग, बिसलपुर परियोजना के आर.एन. खाती, उद्यमी आर.एस. चोयल सहित ईकाईयों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ