Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी दर्शन प्रशिक्षण के संबंध में बैठक आयोजित

गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर अजमेर में


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 25 से 27 जून तक अजमेर में आयोजित किया जाएगा।

संभागीय आयुक्त  बी. एल. मेहरा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में आयोजित हुई। इसमें प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के सम्बन्ध में संभाग के जिला कलक्टर्स एवं अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा ने बैठक को वीसी के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने गांधी दर्शन को अधिकतम व्यक्तियों तक पहुंचाने का आवाह्न किया।

संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा कि मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के माध्यम से अहिंसा एवं शांति निदेशालय की स्थापना की गई है। निदेशालय द्वारा संभाग स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। अजमेर संभाग का प्रशिक्षण शिविर 25 से 27 जून तक आयोजित होगा। इसमें प्रत्येक उपखण्ड से 7-7 प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे। संभाग के समस्त उपखण्डों से प्रशिक्षणार्थी 24 जून सायं तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत श्रमदान का कार्यक्रम रखा जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। सर्वधर्म सभा का आयोजन भी किया जाएगा। प्रशिक्षण को सूचारू रूप से सम्पादित करने के लिए अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ को संभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला नोडल अधिकारी के रूप में सम्बन्धित जिले के अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्य करेंगे।

गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि वर्तमान समय में महात्मा गांधी के दर्शन की आवश्यकता है। गांधीजी के दर्शन को हमें जीवन में उतारना चाहिए। इससे आपसी प्रेम, शांति एवं भाई चारे में बढ़ोतरी होगी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अंश दीप, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा एवं मुरारी लाल वर्मा तथा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक शक्तिप्रताप सिंह उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ