Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के संबंध में बैठक आयोजित

मंगलवार को ली जाएगी जिले में नशा मुक्ति की शपथ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग की अध्यक्षता में विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के सम्बन्ध में बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग ने बताया कि विश्व तम्बाकु निषेध दिवस मंगलवार 31 मई को सुबह 11 बजे जिले के समस्त निजी एवं राजकीय कार्यालयों में तम्बाकु एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। इस सम्बन्ध में सोमवार को बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालयों में तम्बाकू एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मंगलवार को सुबह 11 बजे नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब सहित अन्य माध्यमों पर भी उपलब्ध रहेगा। सरकार के तम्बाकू नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत 100 दिवसीय कार्य योजना में नशा मुक्ति की शपथ का आयोजन होगा। समस्त कार्यालयों को निर्धारित प्रपत्र में शपथ की सूचना भेजनी होगी। इस दिन प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं, परिवार तथा अपने जान पहचान वालों को नशा मुक्त जीवन जीेने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम की जिला समन्वयक डॉ. पुनिता जैफ, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार श्रम विभाग के संयुक्त श्रम आयुक्त विश्वेश्वर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के रजत गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ