Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब : संभाग 2 की शानदार बैनर प्रस्तुति


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित लायंस क्लब के प्रांतीय अधिवेशन में सम्भाग 2 द्वारा शानदार बेनर प्रस्तुति करते हुए सभागार को तालियों के गड़गड़ाहट से गुंजा दिया । 

प्रान्तीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्त के संभाग 2 की सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी व लायन आभा गांधी के नेतृत्व में सभी क्लब ने प्रान्तपाल लायन संजय लता भंडारी को बेनर प्रस्तुत किये । अधिक संख्या के साथ लायंस क्लब अजमेर ने अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी के नेतृत्व में भाग लिया । लायंस क्लब शौर्य ने अध्यक्ष लायन अंशु बंसल के नेतृत्व में एक कलर की पोशाक में भाग लिया । लायंस क्लब अजमेर सिटी ने नारे लिखी तख्तियां  लेकर अध्यक्ष एस एन नुवाल के नेतृत्व में भाग लिया । इस अवसर पर इंटरनेशनल डायरेक्टर वी के लाडिया, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर संजय खेतान मंचासीन थे । कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रान्तपाल लायन राजेन्द्र अग्रवाल ने सम्भाग के क्लब द्वारा किये गए कार्यो के बारे में सदन को बताया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ