Ticker

6/recent/ticker-posts

उचित मूल्य की दुकानों के लाइसेंस निलम्बित, स्टॉक में पाई गई अनियमितता


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उचित मूल्य की दुकानों की जांच के दौरान अजमेर शहर की दुकानों पर स्टॉक में अनियमितता पाए जाने  पर दो उचित मूल्य दुकानदारों के लाईसेन्स निलम्बित किए गए हैं।

जिला रसद अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि शनिवार को प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक के साथ अजमेर की राशन दुकानों  का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कवडसपुरा-पड़ाव के हेमनदास तथा ऊसरी गेट के धनश्याम शर्मा की उचित मूल्य दुकानों पर अनियमितता पाई गई। कंवडपुरा-पड़ाव के हेमनदास को एक अतिरिक्त दुकान भी अटैच की गई थी। दोनों दुकानों का संचालन एक ही स्थान पर किया जाना पाया गया। भौतिक सत्यापन के दौरान मई माह के खाद्यान्न में 25.01 क्विंटल गेहूं कम पाया गया।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ऊसरी गेट के श्री घनश्याम शर्मा की दुकान का भी निरीक्षण किया गया । यहां भी मुख्य तथा अटैच दुकान का संचालन एक ही स्थान पर होना पाया गया। इस दुकान में 121.74 क्विंटल गेहूं  स्टॉक से कम पाया गया। जून माह में वितरण के लिए जारी 4 हजार किलोग्राम गेहूं भी दुकान पर उपलब्ध नहीं था। स्टॉक रजिस्टर का संधारण नही किया जा रहा था। जांच में 161.74 क्विंटल गेहूं का गबन परिलक्षित हुआ।

उन्होंने बताया कि दोनों दुकानों पर पायी गई अनियमितताओं को गंभीरता से लिया गया। इन पर कार्यवाही करते हुए हेमनदास तथा घनश्याम शर्मा के प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए गए है। इन दुकानों से जुड़े उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए रसद सामग्री वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ