Ticker

6/recent/ticker-posts

किशनलाल जैदिया ने ली बैठक, सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने जिले के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों के हितों के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम वंचित वर्ग को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है। निगम के द्वारा स्वरोजगार के लिए ऋण देने में स्वच्छकार वर्ग के व्यक्तियों को प्राथमिकता देनी चाहिए। सफाई कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह दिया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं छात्रवृत्ति में स्वच्छकार वर्ग को पर्याप्त स्थान मिलना चाहिए।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त देवेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र शर्मा एवं भावना गर्ग, स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा सहित सफाई कार्मिकों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ