Ticker

6/recent/ticker-posts

उद्योगपति प्लास्टिक मुक्त सामग्री के निर्माण हेतु लगाए अधिकाधिक उद्योग - अनुपमा टेलर

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्राण मण्डल की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें स्वायत्त शासन विभाग की उप निदेशक डाॅ. अनुपमा टेलर ने महासंघ के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उद्योगपतियों को प्रदूषण फैलाने वाली सामग्री के प्रयोग पर रोक लगाकर प्रदूषण मुक्त सामग्री के निर्माण में अधिक से अधिक रूचि दिखाते हुए ऐसे उद्योगों को विकसित किया जाना चाहिए। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार और वार्ड 69 के पार्षद अशोक मुदगल ने  कहा कि पूर्व में भी मांग की जा चुकी है कि सरकार द्वारा प्रदूषण फैलाने वाली सामग्री के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया जान चाहिए। सरकार के द्वारा अपने विभागों से कार्यवाही प्रारम्भ की जानी चाहिए।

प्रदूषण नियंत्राण मण्डल के क्षेत्राीय अधिकारी दीपक तंवर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय नगरीय निकायों के अधिकारियों को भी विस्तार से प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड के एक जुलाई 2022 से पूर्णतः प्रतिबंधित सामग्री की जानकारी प्रदान की और उनके विकल्पों के सम्बंध में जानकारी प्रदान की।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि प्रदूषण मुक्त सामग्री के निर्माओ को अधिक से अधिक सुविधाऐं प्रदान करने कच्चे माल की प्राप्ति में सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान करने, रीको इण्डस्ट्रीयल क्षेत्रों में सस्ती दर पर जमीन उपलब्ध करवाने, सस्ती दर पर ऋण उपलब्घ करवाने और प्रतिस्पर्धा पैदा करवाकर प्रदूषण मुक्त सामग्री को आम नागरिको को सस्ती दर पर उपलब्ध करवाने की बात कही।

महासंघ के जोधा टेकचन्दानी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उद्योग व वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत के द्वारा इन्वेस्ट राजस्थान समित 2022 में 10.45 लाख करोड़ के निवेश में से अधिक से अधिक राशि प्रदूषण रहित सामग्री के निर्माताओं के लिए ओर उनके सहयोग में करने की बात कही। मितेश निचानी ने उद्योगपतियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।

सुरेश तम्बोली ने सबको दो कचरा पात्रा डस्टबिन वितरित करवाने और प्रदूषण की श्रेणी में आने वाली सामग्री की सूचि घर-घर पहुंचाने की बात कही। हरीश अगनानी ने समारोह स्थलो के प्रबंधकों, हलवाईयों, कैटरिंग का व्यवसाय करने वालों को एवं निर्माताओं को निर्माण नहीं करने हेतु पाबन्द किए जाने की मांग की। मीटिंग में किशनगढ के ईको हेल्थवेअर के गौरव जैन ने प्लास्टिक मुक्त कटलरी, शादी पार्टी में काम आने वाली सामग्री का प्रदर्शन किया और प्रदूषण मुक्त कैरी बैग व पैेकिंग सामग्री का केकड़ी के महावीर ग्रीन वल्र्ड के संजय जैन ने प्रदर्शन उनके अधिक से अधिक प्रयोग की बात कही। बैठक में महासंघ के पदाधिकारियो के अलावा स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम, बबीता सिंह सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ