Ticker

6/recent/ticker-posts

लोक नृत्य में होता भारतीय संस्कृति का दर्शन - हरीश शर्मा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
संस्कार भारती अजयमेरु के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन पन्द्रह दिवसीय लोक नृत्य प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि हरीश शर्मा एम डी सावन स्कूल ने प्रशिक्षणार्थ सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकनृत्य हमारी जीवन शैली में परंपरा को सतत बनाये रखने का उत्तम साधन हैं,लोक नृत्यों में हमारी संस्कृति का दर्शन होता हैं। प्रचार प्रसार प्रमुख महेन्द्र जैन मित्तल के अनुसार इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने भगवान नटराज के दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया।

शिविर में संस्था के लोककला विधा प्रमुख प्रसिद्ध राजस्थानी लोकनृत्य कलाकार अशोक शर्मा ने प्रसिद्ध लोकनृत्य ओ म्हारी घूमर छ के पद्संचलन,भाव, सज्जा आदि के बारे मे गहराई से बताया।

इस अवसर पर संस्था के महामंत्री कृष्ण गोपाल पाराशर ने संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम मे डॉ सुरेश बबलानी क्षेत्र प्रमुख, डॉ अभिवन कमल रैना,प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष, नंदलाल शर्मा प्रान्तीय कोष प्रमुख, योगबाला वैष्णव प्रान्तीय बाल आयाम प्रमुख, बनवारीलाल शर्मा, रैना शर्मा, सुमन वैष्णव, विजया शर्मा,रंजना शर्मा मुकेश आर्य, सहित कई जन उपस्थित थे।

शनिवार के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लायंस क्लब की संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ