Ticker

6/recent/ticker-posts

विशाल सांस्कृतिक संध्या आयोजित, सिंधी लोककला व भगत की दी प्रस्तुति

घनश्याम ठारवानी को शॉल, श्रीफल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अमरलाल सेवा मंडल जयपुर व चेटीचंड महोत्सव सिंधयत समिति के संयुक्त तत्वाधान में झूलेलाल मंदिर राजा पार्क सिंधी कॉलोनी जयपुर में आयोजित विशाल सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत घनश्याम भगत अजमेर द्वारा सिंधी लोककला भगत की प्रस्तुति दी गई। 

कार्यक्रम संयोजक अप्रवासी भारतीय कमलेश गंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा व संस्कृति से जोड़ना व उसके प्रति रुचि उत्पन्न करना है। संस्था द्वारा साहित्य, कला, भाषा व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वह लोक कला "भगत" को प्रोत्साहित करने के लिए के लिए घनश्याम ठारवानी को शॉल, श्रीफल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रुचिका चांदवानी ने भजनों व कलामो की प्रस्तुति दी कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के अध्यक्ष शंकरलाल व हेमंत खटवानी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन पूजा चांदवाणी द्वारा किया गया। खूबचंदानी परिवार कोटा की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर तुलसी संगतानी, सुरेश कुमार, साधुराम आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ