Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सम्मान समारोह


मरीज की अच्छी देखभाल से दर्द कम - पाठक 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर वैशालीनगर स्थित राजकीय डिस्पेंसरी में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रान्तीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में राजकीय डिस्पेंसरी के 11 नर्सिंग स्टाफ को उपरना व माला पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभाग 2 की अध्यक्ष लायन सीमा पाठक ने कहा कि किसी भी हॉस्पिटल में मरीज को नर्सिंग स्टाफ द्वारा की गई समुचित देखभाल से उसकी आधी बीमारी दूर हो जाती है, साथ ही मरीज को नकारात्मक विचार नही आते । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि चिकित्सक इलाज कर सकता है, दवाई दे सकता है । लेकिन मरीज की सार संभाल नर्सिंग स्टाफ को करनी पड़ती है । उसका आत्मीय व्यवहार ही मरीज के लिए संतुष्टि का अहसास कराता है । 

इस अवसर पर लायन हरिराम कोडवाणी, लायन राजेन्द्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे चिकित्सा प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

इनका हुआ सम्मान - इलियान बेंजामिन, गीता मीना, विजयलक्ष्मी रावत, सुरेंद्र कुमार, निशा हाड़ा, अनिता, मीनाक्षी बाकोलिया, वंदना, राजीव पाटनी, मनोज, कविता, अक्षिता, अनिता पाटनी, सुमनलता, आशा चौहान, सुशीला राव, पदमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ