अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित 5 वे वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन उत्थान में लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर नेपाल से आये लायन संजय खेतान एवम प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने लायन राजेन्द्र गांधी को लायंस की छवि निर्माण के लिए कार्य करने पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा । गांधी लायंस क्लब के प्रांतीय पीआरओ के रूप में लायंस के प्रचार प्रसार का कार्य कर छवि निर्माण में योगदान किया । इस अवसर पर इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी भी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ