Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व न्यायाधीश आसनानी ने आर.आर.टी.आई. में प्रशिक्षण विशेषज्ञ का कार्यभार संभाला

पूर्व न्यायाधीश हरिसिंह आसनानी
पूर्व न्यायाधीश हरिसिंह आसनानी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य के राजस्व अनुसन्धान एवम प्रशिक्षण संस्थान (आर.आर.टी.आई.) अजमेर में पूर्व न्यायाधीश हरिसिंह आसनानी ने अवैतनिक प्रशिक्षण विशेषज्ञ के रूप में  कार्यभार ग्रहण कर लिया। राजस्व मण्डल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने आसनानी को पत्र के जरिये आर.आर.टी.आई. में निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने का आग्रह किया था, तदनुरूप आसनानी ने सोमवार को कार्यभार सम्भाल लिया है।

इस मौके पर आर.आर.टी.आई. के निदेशक चेतन कुमार त्रिपाठी ने आसनानी का स्वागत करते हुए अधिकारियों और स्टाफ से परिचय कराया। संस्थान द्वारा आयोजित आधारभूत एवं संस्थानिक पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता में अधिक सुधार और उद्देश्यपूर्ण बनाने के बारे में आसनानी ने निदेशक एवं अधिकारियों से प्रारम्भिक तौर पर चर्चा की। आसनानी ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों के लाभार्थ चुनिन्दा कानूनी विषयों पर सरल हिन्दी भाषा में वे स्वयं संक्षिप्त पाठ्य सामग्री तैयार करेंगे। शनिवार को मदस विश्वविद्यालय सेे अवैतनिक कानूनी सलाहकार के पद से निवृत हुए आसनानी ने राजस्व मण्डल के अध्यक्ष राजेश्वर का उनकी नैसर्गिक अभिरूचि के अनुरूप आर.आर.टी.आई. में प्रशिक्षण विशेषज्ञ के रूप में दायित्व सौंपने के लिए आभार जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ