जन सेवा समिति के द्वारा राजकीय महाविद्यालय में किया गया नमन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जन सेवा समिति, अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा आयोजन समिति, अजयमेरू सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधन में 2 मई से 2 जून तक पृथ्वीराज शौर्य गाथा माह मनाये जाने के क्रम में, सोमवार को मेवाड़ के 13वें महाराज महाराणा प्रताप को उनकी जयंती और गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती के अवसर पर नमन किया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के परिसर में 05 पौधेा का पौधारोपण भी किया गया।
महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के परिसर में 5 पौधेा का पौधारोपण भी किया गया |
कार्यक्रम संयोजक तरूण वर्मा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य के कारण ही महाराणा प्रताप का और देश का नाम विश्व में विख्यात हुआ। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष सागर मीणा ने बताया कि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 और निधन 19 जनवरी 1597 को हुआ था। गढ़ बीठली शिव मन्दिर के संरक्षक धन्ना सिंह चैहान ने कहा कि हम सबको अपने शहीदो वीरो,सन्तो और महापुरूषो को समय समय पर नमन करते रहना चाहिये। कार्यक्रम सह संयोजक और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में सबने नारे लगाकर भारत माता की जय, महाराणा प्रताप अमर रहे, जब तक सूरज चान्द रहेगा महाराणा प्रताप का नाम रहेगा, देश के शहीद अमर रहे, देश के महापुरूष अमर रहे आदि लगाये।
इस अवसर पर लोकेश सैनी, अशोक सोनी, निरंजन शर्मा, प्रियेश लालवानी, रमेश लालवानी, सागर मीणा, तरूण वर्मा, धन सिंह चौहान तथा अन्य ने महाराणा प्रताप की जयंती और गोपाल कृष्ण गोखले की जयन्ति के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, पौधारोपण कर, नारे लगाकर उनको नमन किया गया।
0 टिप्पणियाँ