अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों अजमेर के जिलाधीश अंशदीप को ज्ञापन देकर अनेक बिंदुओं पर शीध्र कार्यवाही की मांग की गई।
जिलाधीश अंशदीप ने महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि शीध्र ही ज्ञापन के बिन्दुओ पर कार्यवाही पूर्ण करवाई जायेगी। अजमेर फ्रूट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हीरानन्द विजरानी ने ब्यावर रोड फ्रूट मण्डी के प्लेटफार्म की मरम्मत, सड़कों की मरम्मत, बिजली की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की। कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने बाजारो में पार्किंग व्यवस्था और सुलभ शौचालयो की मांग की। सदर बाजार के अध्यक्ष, महासंघ के सलाहकार और पार्षद वार्ड 69 अशोक मुदगल ने पुरानी मण्डी चौक से अघोषित पार्किंग स्थल को बन्द करवाने व नया बाजार के पार्किंग स्थल के प्रयोग की मांग की। कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी और अशोक दुल्हानी मामा ने ऐलिवेटेड रोड के कार्य को शीध्र पूर्ण करवाने की मांग की। आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली ने शहर में पेयजल की आपूर्ति सुचारू करवाने की मांग की।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के अनुसार अजमेर शहर को भी पर्यटको के आकर्षण का केन्द्र बनाकर एवं उनके आवागमन हेतु उचित सुविधाऐ प्रदान करते हुए व्यवस्थाओ को उचित करवाते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, ब्यावर रोड के ट्रास्पोर्ट नगर को शीघ्र विकसित करवाने,सुभाष नगर से आदर्श नगर रेल फाटक तक की रोड को चौड़ा करवाने, ब्यावर रोड को सुभाष नगर चुगीं से एफसीआई तक चौड़ा करवाने, डेयरी फाटक आर ओ बी शीघ्र पूर्ण करवाने, डेयरी फाटक आर ओबी, सुभाष नगर व आदर्श नगर रेल्वे फाटक पर आर ओ बी, गुलाब बॉडी आर ओ बी शीघ्र पूर्ण करवाने सहित अन्य मागो पर शीघ्र कार्यवाही करवाने की मांग की गई। जिलाधीश अंशदीप का द्वारा के ब्यावर रोड सराधना पुलिया से एफसीआई तक सड़क चौड़ी करवाने के आदेश, पीने के पानी हेतु समस्त अधिकारियों के दूरभाष जारी करवाने, विज्ञान नगर आदर्श नगर रेल फाटक की डीपीआर बनवाने, एलिवेटेड रोड कार्य में गति लाने हेतु आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित भी किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में महेन्द्र बंसल, रमेश लालवानी, अशोक दुल्हानी मामा, अशोक मुदगल, किशोर टेकवानी, हीरनन्द विजरानी, दिलीप उदेरानी, दिलीप मानवानी, पिंकू भोजवानी, घनश्याम गुवालानी, चितलेश बंसल ,धन्नासिंह चौहान सहित अन्य सम्मलित थे।
0 टिप्पणियाँ