Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर साईकिल रैली 31 को

तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से कराएंगे अवगत


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज एवम अजमेर साईकिल कम्युनिटी द्वारा मंगलवार को साईकिल रैली निकाल कर आमजन को तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जाएगा ।  

प्रान्तीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित तम्बाकू निषेध दिवस प्रति वर्ष 31 मई को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य तम्बाकू के उत्पाद बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा, हुक्का आदि के सेवन को रोकने , स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में आमजन को जागरूक करना है । विशेषकर युवा पीढ़ी को । अजमेर साईकिल कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 7.30 बजे पुरानी चौपाटी से नई चौपाटी तक सदस्यों द्वारा साईकिल रैली निकाली जाएगी । जिसमे सदस्यों के हाथों में तम्बाकू के सेवन से शरीर मे होने वाले प्रतिकूल प्रभाव, इससे होने वाले केंसर व अन्य गंभीर बीमारियों के संदेश लिखी तख्तियां लगाकर संदेश देंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ