अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजावीर बाजार स्थित मायाणी चिकित्सालय के सामने स्थित राजावीर साहिब दरबार परिसर में दरबार के महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी ने अपने प्रवचनो में कहा कि समाज सेवी रमेश लालवानी सिन्धी समाज की दरबारो आश्रमों, मंदिरों में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने के साथ साथ अनेक सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनो के लिए निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाऐं प्रदान करते रहते है।
बाबा हरदयाल दरबार के संत प्रकाश उदासी ने भी रमेश लालवानी की सेवाओ की सराहना की। महंत टहलगिरी गोस्वामी और सन्त प्रकाश उदासी ने आराधना करके रमेश लालवानी के परिवार सहित स्वस्थ जीवन, खुशहाल और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी का साफा, शॉल पहनाकर, माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, साहित्य प्रदान कर, मुंह मीठा करवाकर अभिनंदन किया गया। उडेरोलाल झूलेलाल मन्दिर आशागंज के ट्रस्टी व राजवीर बाजार के लेखराज ठकुर ने कहा कि निस्वर्थ सेवा से परमात्मा प्रसन्न होता है।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संगठन सचिव राजेश झूरानी,राजावीर बाजार के उपाध्यक्ष किशोर मंगलानी, राजावीर दरबार की कविता डॉ. जयकुमार भारती, रेखा गोस्वामी,जन सेवा समिति और पीयूसीएल की महिला विंग की दीपा पारवानी, पूज्य झूलेलाल साहिब के बहराणा साहब की सवारी के भगत नारी भोजवानी, सिन्धी संगीत समिति के कोषाध्यक्ष नानक गजवानी, प्रकाश गोस्वमी, भगत आकाश सहित अन्य ने अभिनंदन किया। किशोर विघानी ने बताया कि पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा सिन्धी भाषी वरिष्ठ नागरिकों, युवतियों को प्रोत्साहित करने, कलाकारों को प्रोत्साहित करने के क्रम में रमेश लालवानी का अभिनंदन किया गया।
0 टिप्पणियाँ