Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : सिंधू समर कैंप का रंगारंग समापन


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत की ओर स्व. छतीदेवी लेखूमल पारवानी की स्मृति में आयोजित ग्यारह दिवसीय समर कैंप का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। समारोह पूर्वक आयोजन में प्रशिक्षण ले चुके बच्चों ने जोरदार प्रदर्शन किया।


शिविर संयोजक अशोक पारवानी ने बताया कि सिन्धी भाषा, पेपर क्राफ्ट, मेहंदी, सिन्धी लोकनर्त्य, योगा, ब्यूटीशियन, सेल्फ डिफेंस, बेकर्स, कुकिंग, सिंधी वाद्य, गीत संगीत, हारमोनियम सहित कई गतिविधियां संचालित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में इष्टदेव भगवान झूलेलाल की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान एवंम गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम के बीच सिन्धी गानों पर प्रस्तुति से तालियां बटोरी। इसके बाद युवतियों द्वारा डिजाइनर्स परिधान पहनकर रैम्प वॉक कर जलवा बिखेरा।


सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने आयोजकों का आभार प्रकट किया। वही अभिभावकों ने भी समाज की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने पर पंचायत अधिकारियों का साधुवाद किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ