Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदूषण रहित स्वच्छ वातावरण अस्थमा से बचाव - डॉ. अरोड़ा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत विश्व अस्थमा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि मंगलवार को  वैशालीनगर, एलआईसी कॉलोनी स्थित अरोड़ा अस्थमा केअर सेंटर पर अस्थमा पर  जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अस्थमा विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ पीयूष अरोड़ा ने व्याख्यान दिया । डॉ अरोरा ने कहा कि अस्थमा से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है ।  अस्थमा के बारे में लोगों को गलत धारणा एवम गलतफहमियां निकाल देनी चाहिए । अच्छी देखभाल से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । 

जेएलएन हॉस्पिटल के पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के अरोड़ा ने कहा कि नियमित खांसी, सांसों की कमी, छाती में जड़कन, हांफना आदि अस्थमा  के लक्षण है । बचाव के लिए एलर्जी, धूम्रपान, मोटापा, तनाव आदि से बचे ।   इस अवसर पर सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक, लायन राजेन्द्र गांधी, लायंस क्लब अजमेर से लायन हनुमानदयाल बंसल, वेस्ट से लायन प्रदीप बंसल, शौर्य से लायन अंशु बंसल  सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे । अंत मै क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने परिचर्चा को जनउपयोगी बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ