Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : पीसांगन के चित्रांश को मिला जीवनदान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मुख्यमंत्री चीरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से पीसांगन के चित्रांश को सर्जरी के द्वारा जीवन दान दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. के. सोनी ने बताया कि जिले के पीसाांन में रहने वाले चित्रांश जाटोलिया पुत्र तपेन्द्र जाटोलिया के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना किसी वरदान से कम नहीं है। चित्रांश को बचपन से ही जुकाम की समस्या बनी रहती थी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दल द्वारा राजकीय विद्यालय दांतरा की विजीट के दौरान चित्रांश को जेएलएन चिकित्सालय अजमेर में जाँच के लिए भेजा गया। यहां चित्रांश के दिल में 2-3 मीमी के छेद के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जाटोलिया को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी परियोजना प्रबंधक प्रगति शर्मा द्वारा दी गई। उनके प्रयासों से दुर्लब जी हॉस्पिटल जयपुर में ऑपरेशन की बात आगे बढ़ी। वहां डॉ. कनु प्रिया चतुर्वेदी द्वारा ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के पश्चात चित्रांश पूर्णतः स्वस्थ है। पूरा परिवार इसके लिए चिरंजीवी योजना तथा सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई कर दी गई।  स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है। योजना के तहत 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी जोड़ा गया हैं। योजना का दायरा व्यापक करते हुए कॉकलियर इंम्प्लांंट, बोन मैरो ट्रान्सप्लांट, किडनी ट्रान्सप्लांट, हार्ट ट्रान्सप्लांट, ब्लड प्लेटलेट्स और प्लाज्मा ट्रान्सफ्यूजन जैसे मंहगे ईलाजों को भी योजना में जोड़ा गया है। इससे आम आदमी को इन बीमारियों के लिए भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसमें फील्ड स्तर पर आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी एवं सरकारी विभागों के कार्मिक भागीदारी निभा रहे है। सम्बन्धित कार्मिक को प्रति 5 परिवार रजिस्टे्रशन कराने पर 500 रुपए प्रोत्साहन राशि एवं 5 से अधिक रजिस्टे्रशन कराने पर प्रति परिवार 100 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ