Ticker

6/recent/ticker-posts

सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने से व्यापार जगत को होती है क्षति-रूकता है विकास : गनी गुर्देजी

 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने कौमी एकता व भाईचारा बनाये रखने में सहयोग की अपील की

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के सर्व धर्म प्रतिनिधियों ने सबसे अपील की है कि जिस प्रकार अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए प्रत्येक भारतीय ने केवल भारतीयता का परिचय देते हुए अंग्रेजों से लोहा लिया इसी प्रकार से हमें केवल मानवता का परिचय देते हुए, सांप्रदायिक सद्भावना, कौमी एकता एंव भाईचारा कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिये

वरिष्ठ नागरिक और महासंघ के सलाहकार अब्दुल गनी गुर्देजी ने कहा है कि सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने से व्यापार जगत को क्षति होती है और विकास भी रूकता है। वरिष्ठ नागरिक सतगुरू व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष व महासंघ के सलाहकार सरदार गोपाल सिंह लबाणा ने गुरू नानक देव जी के मानवता के लिए दिये हुए संदेश के अनुसार जीवन जीने और सबको एक ही परमात्मा की संतान मानते हुए उनके साथ आदर पूर्ण आचरण की बात कही। महासंघ के संरक्षक ओम प्रकाश टांक ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने से सबको क्षति होती है और उसके परिणाम में हानिकारक होते है।

महासचिव रमेश लालवानी ने सबसे अपील की है कि प्रबुद्ध एवं जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए हम सबको अपने अपने स्तर पर इस प्रकार का वातावरण बनाना चाहिये कि किसी भी प्रकार से चिन्गारी विकराल रूप नहीं ले पाये। रमेश लालवानी ने व्यापारियों ओर नागरिको से अपील की हे कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान नहीं देकर हर बात को सत्यता पर प्रमाणित होने पर ही अपने विचार प्रस्तुत करें। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने सत्यता की पहचान करने के पश्चात ही सत्यता पर आधारित सूचनाओ को अपने मोबाईलो के माध्यम से अन्य किसी को प्रेषित करें। इस्कान के मुख्य मितेश निचानी ने लार्ड कृष्णा के संदेश के अनुसार प्रत्येक मानव से आचरण करने की बात कही। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण और सलाहकार जोघा टेकचन्दानी ने अजमेर के सांप्रदायिक भाईचारे का संदेश विश्व स्तर पर शीध्र पहुंचने की बात कही और दरगाह बाजार को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार बताया।

महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा, संतोष बर्मान, कमल अभिचन्दानी, देवकिशन आडवानी, गोविन्द लालवानी, किशोर विधानी, किशोर टेकवानी, दिलीप मानवानी, हीरानन्द विजरानी, दिलीप उदेरानी, महंत टहलगिरी गोस्वामी, रणवीर सैनी, राजेन्द्र कुमार मूरजानी, अनिल कोठारी, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार बलबीर सिंह, पण्डित दिनेश शर्मा गुरू, बद्वरूद्वीन कुरेशी, हाजी इफतेकार, राम खूबचन्दानी, सरदार दिलीप सिंह सहित अन्य ने व्यापारियों से और नागरिको से अपील की है कि अजमेर और पुष्कर का व्यापार पर्यटको और जायरीनो पर ही आधारित है इसलिए व्यापारिक हितो को और शान्ति व्यवस्था के साथ विकास करवाने के मध्यनजर किसी प्रकार के उकसावे में नही आने और शान्ति पूर्ण अपना व्यवसाय करने के साथ किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने की संभावनाओं को रोकने में पूरा पूरा सहयोग करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ