अजयमेरु चौरासी कोसीय सेवा परियोजना समिति द्वारा सम्राट पृथ्वीराज वीर गाथा गोष्ठी
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू 84 कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी के कार्यालय परिसर में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज वीरगाथा विषय पर वैचारिक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में वासुदेव देवनानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवनी को प्रत्येक जन मानस तक पहुंचाने का हम सबका दायित्व है। वासुदेव देवनानी ने उपस्थित समाजसेवियो और समाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओ का आहवान किया कि हम सबका यह भी दायित्व है कि हम सब मिलकर ऐसी स्मृतियों और धरोहरो की देखरेख करे और उनका संरक्षण करे।
कार्यक्रम संयोजक तरूण वर्मा ने सम्राट पृथ्वीराज वीरगाथा कार्यक्रम 10 जून तक विभिन्न क्षेत्रो में अलग अलग आयोजनो के माध्यम से करने की जानकारी प्रदान की। अजयमेरू 84 कोसीय परियोजना सेवा समिति के मीडिया प्रभारी व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि समिति के धन्ना सिंह चौहान, लोकेश सैनी, एडवोकेट धीरज गुर्जर, अशोक सोनी आदि ने विधायक वासुदेव देवनानी के माध्यम से तारागढ़ और पृथ्वीराज स्मारक को पर्यटको के लिए दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने, तारागढ़ तक रोप वे शीध्र बनवाने, दुर्ग की मरम्मत करवाने, सीआरपीएफ की चौकी की स्थापित करवाने, तारागढ स्थित रेल्वे के गेस्ट हाउस को पर्यटको के लिए विकसित करवाने, पृथ्वीराज स्मारक पर पानी एवं हरियाली की व्यवस्था करवाने, चन्द्रवरदाई नगर स्थित खेल नगर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनवाने, माकड़वाली रोड स्थित पृथ्वीराज नगर योजना को शीध्र प्रभाव से अतिक्रमण मुक्त करवाने में सहयोग करने की मांग की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में वासुदेव देवनानी का माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, शाॅल पहनाकर और आघ्यात्मिक साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सम्राट पृथ्वीराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। पार्षद मनोज मामनानी, पार्षद दीपेन्द्र लालवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
0 टिप्पणियाँ