Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सिन्धी भाषी नंद मूलचंदानी को अमेरिका की खुफिया एजेंसी में अधिकारी नियुक्त किये जाने पर शुभकामनाएं


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी भाषी नन्द मूलचन्दानी को अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) में पहला मुख्य तकनीकी अधिकारी नियुक्त किये जाने पर सिन्धी संगीत समिति अजमेर, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, राजावीर साहिब दरबार और अजयमेरू सेवा समिति के द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई। 

पूज्य झूलेलाल मंडल मन्दिर डिग्गी चौक मन्दिर में सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सिन्धी भाषी जहां जहां भी जाते है वहां वहां अपनी योगयता और मधुर व्यवहार के कारण विख्यात है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव और सिन्धी संगीत समिति अजमेर की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी के नेतृतव में मन्दिर में चांद उत्सव का पूजन आरती, पंजड़े और लंगर प्रसादी का वितरण किया गया। दिलीप भूरानी, भगवान वरलानी, कमलेश उत्तवानी, किशोर विधानी, रमेश लालवानी, राजेश झूरानी, डॉ. आत्म प्रकाश उदासी, गोरधन दादलानी तथा अन्य ने सिन्धी भाषी नन्द मूलचन्दानी को अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) में पहला मुख्य तकनीकी अधिकारी नियुक्त किये जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ