Ticker

6/recent/ticker-posts

आर्य समाज द्वारा युवाओं को हवन यज्ञ के लिए किया गया प्रेरित

आर्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा पीएमटी में चयनित युवा हिमांशु मंगलानी का सम्मान 

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आर्य समाज संस्था सदर बाजार मुंदड़ी मौहल्ला के तत्वावधान में आयोजित युवाओं को हवन यज्ञ के निःशुल्क प्रशिक्षण के कार्यक्रम में अन्तर्गत राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी राजकुमारी बठीजा ने मुख्य अतिथि के रूप् में कहा कि आर्य समाज द्वारा युवाओ को हवन यज्ञ का प्रशिक्षण प्रदान कर अच्छे संस्कार प्रदान करने का कार्य करने वाले समस्त पदाधिकारी साधुवाद के पात्र है। 

आर्य समाज सदर बाजार मुंदड़ी मौहल्ला के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर पीएमटी में 16 लाख प्रतियोगियो में 9 हजार की मैरित में आकर चयनित हिमांशू मंगलानी को हवन यज्ञ के लिए प्रशिक्षण में विशेष रूचि रखकर लाभ लेने के उपलक्ष में आर्य समाज संस्था और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा वरिष्ठ नागरिक एवं प्रधाना चन्द्रा देवनानी, चतुर मूलचन्दानी, पंडित जागेश्वर निर्मल और राजकुमार बठीजा द्वारा माल्यार्पण कर, साहितय प्रदान कर,स्मृति चिन्ह प्रदान कर और मुंह मीठा करवाकर अभिनन्दन भी किया गया।

इस अवसर पर चेतन मंगलानी, पुष्पा छतवानी, निर्मला हून्दलानी, खियलदास मंगलानी,हेमराज, भगवंती  देवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ