Ticker

6/recent/ticker-posts

एंटी डेंगू अभियान 2022 : 8 से 15 मई तक मौसमी बीमारियों की रोकथाम का हुआ कार्य


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले में डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगूनिया जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार 8 मई से 15 मई तक विशेष एण्टी डेंगू अभियान 2022 चलाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि एण्टी डेंगू अभियान में चिकित्सा विभाग की 1048 टीमों द्वारा घर-घर सर्वे कर एन्टीलार्वा एक्टीविटी सम्पादित की गई। इसी के साथ डेंगू रोग के प्रति जन जागरूकता विभिन्न माध्यमों जैसे पैम्पलेट वितरण, चिकित्सा संस्थानों के ओपीडी में लार्वा प्रदर्शन, आईईसी कॉर्नर की स्थापना, घर-घर सर्वे के दौरान आमजन को अपने स्तर पर डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगूनिया रोगों से बचाव के तरीके बताने जैसी गतिविधियां की गई। अभियान में एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं अन्य सहयोगियों के दल बनाकर कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक हजार 48 दलों का गठन किया गया था। इन दलों ने 2 लाख 3 हजार 282 घरों का सर्वे किया। सर्वे में एक हजार 348 घरों में लार्वा पाए गए। साथ ही 8 लाख 27 हजार 882 कंटेनरों की जांच की गई। इनमें से 2 हजार 70 कंटेनरों में लार्वा की उपस्थिति मिली। दलों द्वारा मौके पर 9 हजार 673 कंटेनरों के जल का उपचार किया गया। अभियान के दौरान 5 हजार 19 स्थानों पर टेमीफोस, 4 हजार 888 स्थानों पर जला हुआ तेल एवं 309 स्थानों पर फोकल स्प्रे का प्रयोग किया गया। बनाई गई रक्त पट्टिकाओं की संख्या 2 हजार 491 रही।

उन्होंने बताया कि सोमवार 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इसमें जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों द्वारा चिकित्सा कार्मिकों, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं अन्य सहयोगियों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगूनिया रोगों के प्रति आमजन को निरंतर जागरूक करने के लिए गतिविधियां निरंतर जारी रखी जाएगी। इसमें लार्वा प्रदर्शन, आईईसी कॉर्नर की स्थापना, मच्छर के जीवन चकर््र की जानकारी, पैम्पलेट वितरण, घर-घर सर्वे से आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय दल का गठन गतिविधियों के निरीक्षण के लिए किया गया। इसमें उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस.किराडिया, एएमओ रामस्वरूप साहू, डिस्ट्रीक्ट वीबीडी कंसल्टेंट रितु सिंह ने सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.कुलदीप कविया द्वारा चिकित्सा संस्थान पर उपस्थित समस्त चिकित्सा कार्मिकों, रोगियों व परिजनों को डेंगू रोग की जानकारी दी। डॉ.कुलदीप कविया ने निरीक्षण दल को संस्थान पर बनाये गये आईईसी कॉर्नर, ओपीडी में लार्वा प्रदर्शन तथा घर-घर सर्वे के दौरान की गई एक्टिविटी की रिपोर्ट एवं फिल्ड में किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करवाया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ