अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता एम. एल. मीणा ने मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान बिल, लाइन शिफ्ट करवाने, नए कनेक्शन एवं सतर्कता जांच संबंधी समस्याएं प्राप्त हुई। इन समस्याओं के समयबद्व निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान परिवादी भानु वर्मा निवासी किशनगढ़ ने मुख्य अभियंता के समक्ष शिकायत करते हुए कहा कि उसने विद्युत कनेक्शन के लिए 21 फरवरी 2022 को आवेदन किया था। परिवादी द्वारा 4700 रुपए की डिमांड राशि 18 अप्रैल को जमा भी करा दी गयी थी। लेकिन अभी तक परिवादी को विद्युत कनेक्शन जारी नही किया गया है। इस पर मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता ( अजमेर शहर सर्किल) को निर्देशित किया कि वे 3 दिवस के अंदर कनेक्शन जारी कर उपभोक्ता को राहत प्रदान करें।
परिवादी श्री भंवरलाल पुत्र हजारीलाल निवासी अजमेर के टाटा पावर द्वारा जारी विद्युत बिलों में उनके नाम की जगह बनवारी प्रदर्शित हो रहा है। इस पर मुख्य अभियंता ने टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे उपभोक्ता का नाम रिकॉर्ड में संशोधित कराकर बिल उपभोक्ता के नाम से जारी करना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार परिवादी प्रतापसिंह पुत्र समसिंह रावत निवासी ज्ञान विहार अजमेर का का ज्ञान विहार गेट के पास मुख्य सड़क से लगता हुआ प्लॉट नम्बर 970 है। जिसके सामने दो कनेक्शन बॉक्स स्थापित किए हुए है, जिसके कारण परिवादी को अपने प्लॉट में आने जाने व निर्माण कार्य करवाने में बाधा हो रही है। इस पर मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता (अजमेर शहर सर्किल तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (टाटा पावर) को निर्देशित किया कि वे मौका मुआयना कर निगम नियमानुसार कार्यवाही कर उपभोक्ता को लाभान्वित करे। इसी तरह अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया गया।
जन सुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता शीशराम वर्मा, अधीक्षण अभियंता एन.के. भटनागर, वरिष्ठ लेखाधिकारी जितेंद्र मकवाना, सहायक लेखाधिकारी विनीत जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ