Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम ने लोक अदालत में निपटाए 1031 मामले


निस्तारित मामलों से 2.03 करोड़ रुपयों की राजस्व वसूली

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने लोक अदालत के माध्यम से  1031 मामलों का निस्तारण करवा कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है। निस्तारित किए गए मामलों में 740 मामले पीडीसी के तथा 291 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग (वीसीआर) से संबंधित थे। इन प्रकरणों के निस्तारण होने से अजमेर डिस्कॉम को 2.03 करोड़ रुपयों की राजस्व  प्राप्ति हुई है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन विद्युत प्रकरण वाले उपभोक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से राहत पहुंचाने के लिए अजमेर डिस्कॉम द्वारा निर्देश दिए गए थे। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निस्तारित होने से अजमेर डिस्कॉम को करीब 2.03 करोड़ रुपयों की राजस्व की प्राप्ति तथा 1031 उपभोक्ता लाभान्वित हुए है।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि पीडीसी वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सिटी सर्किल में 3 उपभोक्ताओं से 35155 रुपये,  अजमेर जिला सर्किल में 3 उपभोक्ताओं से 47846 रुपये,  भीलवाड़ा सर्किल में 125 उपभोक्ताओं से 23.34 लाख,  नागौर सर्किल में 125 उपभोक्ताओं से 28.26 लाख , झुंझुनू सर्किल में 19 उपभोक्ताओं से 3.77 लाख, सीकर सर्किल में 10 उपभोक्ताओं से 12.26 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 35 उपभोक्ताओं से 7.99 लाख चित्तौड़गढ़ सर्किल में 36 उपभोक्ताओं से 9.34 लाख, डूंगरपुर सर्किल में 76 उपभोक्ताओं से 5.44 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल में 110 उपभोक्ताओं से 9.77 लाख राजसमंद सर्किल में 111 उपभोक्तओं से  31.74 लाख तथा उदयपुर सर्किल में 67 उपभोक्ताओं से 8.76 लाख रुपयों की अजमेर डिस्कॉम को राजस्व की प्राप्ति हुई।

इसी तरह बिजली चोरी में दुरुपयोग (वीसीआर) वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सिटी सर्किल में 1 उपभोक्ता से 20770, अजमेर जिला सर्किल में 12 उपभोक्ताओं से 3.71 लाख, भीलवाड़ा सर्किल में 56 उपभोक्ताओं से 10.85 लाख, नागौर सर्किल में 102 उपभोक्ताओं से 14.06 लाख, झुंझुनू सर्किल में 8 उपभोक्ताओं से 1.08 लाख, सीकर सर्किल में 4 उपभोक्ताओं से 17.04 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 20 उपभोक्ताओं से 2.10 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 50 उपभोक्ताओं से 8.14 लाख डूंगरपुर सर्किल में 3 उपभोक्ताओं से 11450, प्रतापगढ़ सर्किल में 9 उपभोक्ताओं से 93798, राजसमंद सर्किल में 16 उपभोक्ताओं से 89051, तथा उदयपुर सर्किल में 10 उपभोक्ताओं से 2.03 लाख रुपयों की राजस्व की प्राप्ति अजमेर डिस्कॉम को हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ