Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर विकास प्राधिकरण : फ्री-होल्ड एवं 99 वर्षीय लीज की राशि अग्रिम एक मुश्त जमा कराने पर ले सकते है छूट का लाभ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत फ्री होल्ड एवं 99 वर्षीय लीज की राशि अग्रिम जमा कराने पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा भारी छूट दी जा रही है।

अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत आमजन को लाभान्वित करने के उदेश्य से विभिन्न कार्यों के लिए वसूली जाने वाली राशि में छूट प्रदान कर राहत दी गई है। बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर 80 प्रतिशत एवं बकाया लीज राशि के ब्याज में शत प्रतिशत छूट प्रदान कर रखी है। ये विभिन्न प्रकार की छूटें केवल अभियान अवधि तक ही सीमित है। प्रशासन शहरों के संग अभियान के समाप्त होने पर प्राधिकरण द्वारा पूर्व निर्धारित राशि ही वसूली जाएगी।

उन्होंने बताया कि बकाया लीज राशि जमा कराने के सम्बन्ध में एडीए परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बकाया लीज राशि धारकों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं राहतों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही अभियान अवधि में एकमुश्त बकाया राशि जमा कराने पर मिलने वाली विभिन्न छूटाें के सम्बन्ध मे समझाइश की गई।

उन्होंने बताया कि बकाया लीज की जानकारी प्रदान करने के लिए प्राधिकरण द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। एडीए के कार्यालय में अपराह्न 3 बजे से सायं 5 बजे तक बकाया लीज राशि धारक संबंधित राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही छूटों का अधिकतम लाभ उठाया जाए। भूखण्डधारी व्यक्ति अथवा संस्था यूडीएच पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। लीज राशि जमा नहीं कराने पर सम्बन्धित से नियमानुसार लीज वसूली की कार्यवाही की जाएगी। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 6377531554 एवं 9414554067 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में एक वर्षीय शहरी जमाबन्दी, एकमुश्त शहरी जमाबन्दी, फ्री-होल्ड एवं शहरी जमाबन्दी मद में राशि रूपए 660 लाख की प्राप्ति का लक्ष्य रखा है। प्राधिकरण को इस मद में अप्रैल माह के दौरान 142 लाख की राजस्व आय प्राप्त हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ