अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान में अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अभय कमांड सेंटर की भूमिका में 376 मल्टीमीडिया फोन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने आज पत्रकारों को बताया कि ख्वाजा साहब के गुरु उस्मान हारूनी के उर्स के दौरान छत्तीसगढ़ जिला बालोद निवासी अकबर तिगाला की जेब से मोबाइल चोरी होने का प्रकरण दर्ज हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में नासिर (37) निवासी मुब्रा जिला ठाणे मुंबई तथा अजीज (30) निवासी मुब्रा जिला ठाणे मुंबई को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दो टीमों ने अलग अलग कार्यवाही कर मोबाइल फोन जब्त किए है। इसमें एक टीम ने 156 मल्टीमीडिया व आईफोन और दूसरी टीम ने 220 मल्टीमीडिया व महंगे मोबाइल बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के स्वामित्व संबंधी जांच कर नियमानुसार स्वामी को सुपुर्द किए जाएंगे। आरोपियों से जानकारी मिली है कि वे योजनाबद्ध तरीके से गैंग रुप में दरगाह क्षेत्र में आकर मोबाइल निकालने का काम किया करते हैं।
0 टिप्पणियाँ