Ticker

6/recent/ticker-posts

एरोबिक एक्सरसाइज से हृदय को मजबूती मिलती है : रीना कमलेश



जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सीएचबी 16 सेक्टर सिन्धी पंचायत भवन के गुलाबराय ईश्वरीदेवी ठारवानी स्मृति भवन में आयोजित समर कैंप में एरोबिक एक्सपर्ट रीना कमलेश और नम्रता भेरवानी ने बताया कि इस एक्सरसाइज से हृदय को मजबूती मिलती है यह उच्च रक्तचाप को कम करने, रक्त कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है। छतीदेवी लेखूमल पारवानी की स्मृति में हो रहे इस कैंप में सिन्धी लोकनृत्य का प्रशिक्षण ले चुके प्रतिभागियों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रथम कीर्ति तोलानी, द्वितीय ट्विंकल, तृतीय राशिता चुने गए।

मुख्य अतिथि अशोक पारवानी, प्रभु ठारवानी, मुकेश चंगुलनी, मनोज पंजाबी, हरीश चंदानी, भूमि कृपलानी आदि ने हौसला बढ़ाया।

सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि शिविर के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ