Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856वीं जयंती : तारागढ़ दुर्ग पर पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन

सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति द्वारा
सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति द्वारा

मानव ऋंखला बनाई, केसरिया ध्वज फहराये, हनुमान चालीसा पाठ, चामुण्डा पूजा 856 लड्डू वितरण

   


अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
 अजयमेरू 84 कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति के तत्वावधान में अजयमेरू सेवा समिति, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति, जन सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ, चन्द्रवरदाई नगर व्यापारिक ऐसोसिएशन, रेल्वे कर्मचारी संगठन, सुभाष नगर व्यापारिक संगठन, पर्बतेश्वर महादेव मन्दिर विकास समिति सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियो के द्वारा शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856वीं जयंती के अवसर पर तारागढ़ दुर्ग पर पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856वीं जयंती के अवसर पर संयोजक तरूण वर्मा के नेतृत्व में विशाल केसरिया ध्वज एवं पताकाऐ लेकर पृथ्वीराज स्मारक पर पृथ्वीराज चौहान की स्मृति में पताकाऐ फहराई गई, पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, मां चामुण्डा की आरती की गई, पृथ्वराज की प्रतिमा के चारो ओर मानव ऋंखला बनाई गई, 856 लड्डुओं का वितरण किया गया। जब तक सूरज चान्द रहेगा पृथ्वीराज चौहान का नाम रहेगा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम आदि नारे लगाकर पृथ्वीराज चौहान को नमन किया गया।

संयोजक तरूण वर्मा और सह संयोजक लोकेश सोनी ने पृथ्वीराज चौहान के जीवन के सम्बंध में बताया। इस अवसर पर रमेश लालवानी के नेतृत्व में पार्षद महेन्द्र सिंह राव, पूर्व पार्षद गायत्री सोनी और तरूण वर्मा का माल्याप्रण कर और साहित्य प्रदान करके सम्मानित किया गया। चामुण्डा माता मन्दिर में आरती पूजन किया गया और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन्न किया गया। अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा परियोजना समिति के पदाधिकारियों द्वारा पृथ्वीराज समारक, गढ बीठली मन्दिर, चामुण्डा मन्दिर, सुभाष नगर चुंगी, पर्वतेश्वर महादेव मन्दिर,रामंगज,रेल्वे कैरिज कारखाना, पालरा, अंध विद्यालय, श्रीनगर सहित अनेक अन्य क्षेत्रों में पृथ्वीराज चौहान की जयंती के अवसर पर 856 लड्डू का वितरण किया। मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि 10 जून तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में नेत्रदान दिवस के अवसर पर आम नागरिको से नेत्रदान संकल्प के शपथ पत्र भरवाकर अंधता निवारण समिति को जमा करवाये जायेगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ