उदयपुर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का 5वां वार्षिक प्रांतीय सम्मेलन उत्थान 15 मई को उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा ।
प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब उदयपुर लेकसिटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी करेंगे । प्रातः 8.30 से 10 फ़ेलोशिप, 10 से 12.40 उद्धघाटन सत्र, द्वितीय सत्र अपराह्न 12.40 से 1.30, तृतीय सत्र 3 से 5 बजे तक होगा । कार्यक्रम संयोजक लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य वक्ता पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन संजय खेतान, नेपाल एवम मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया होंगे । प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोसिया ने बताया कि तालमेल से सफलता मुस्कराहट के साथ कि थीम पर आयोजित होने वाले इस प्रांतीय सम्मेलन में राजस्थान एवम मध्यप्रदेश के 200 से भी अधिक क्लब के पदाधिकारी, केबिनेट मेंबर्स, सम्भागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित 1200 लायन सदस्य भाग लेंगे ।
0 टिप्पणियाँ