Ticker

6/recent/ticker-posts

55 सूचना सहायक बने सहायक प्रोग्रामर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा हुई डीपीसी में अजमेर जिले के 55 सूचना सहायकों को सहायक प्रोग्रामर के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किए गए।

आईटी यूनियन जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में 1019 सहायक प्रोग्रामर के पदों को बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके तहत 10 मार्च को पद सृजन के आदेश जारी किए गए। मात्र दो माह में 12 मई को एक हजार से अधिक पदों पर पदोन्नति के आदेश जारी किए गए। इन 2 माह में कार्मिक की एसीआर, बच्चों की सूचना, संपत्ति विवरण में आने वाली समस्याओं को यूनियन द्वारा समय रहते समाधान करवाया गया।

उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की डीपीसी में अजमेर जिले एवं ब्लॉक के 55 सूचना सहायकों को सहायक प्रोग्रामर के पद पर पदोन्नत किया गया। ऐसा पहली बार हुआ कि इतनी जल्दी कार्मिकों को डीपीसी का लाभ मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ