उठावना / पगड़ियूं
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे पूजनीय पिताजी श्री गोरधनदास टिलवानी पुत्र स्व.श्री निहालचंद टिलवानी का स्वर्गवास दिनांक 03.04.2022 रविवार को हो गया है। जिनका उठावना ( पगड़ियूँ) दिनांक 05-04-2022 मंगलवार को शाम 5:30 से 6:00 तक सिंधुवाड़ी कम्युनिटीहॉल सुखाड़िया नगर पर रखी गयी है।
शोकाकुल :- कौशल्या देवी (धर्मपत्नी), चन्द्रप्रकाश (पुत्र), भव्यांश (पौत्र), प्रदीप, रमेश (भतीजे), हरीश शिवनानी, नरेश, कमल राजवानी, हरीश, विष्णु समनानी (भांजे) एवं समस्त टिलवानी परिवार
फर्म :- कृष्णा फुटवियर देहली गेट के अंदर अजमेर
मो. 9982268914
0 टिप्पणियाँ