Ticker

6/recent/ticker-posts

दरियाव किनारे पूजन, दीपदान व महाआरती से की ईष्टदेव झूलेलाल की आराधना


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति बाहरवें दिवस सिन्धु समिति की ओर से आज अनासागर पर दरियाव किनारे ईष्टदेव पूजन कर भजनों के साथ दीपदान व महाआरती की गई।


कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के संत राजूराम, जातोई दरबार भाई फतनदास जी, झूलेलाल मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, पखवाड़ा महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने पवित्र पंच महाज्योति प्रज्जवलन कर किया गया। इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के बाबा गागूमल ने पूजा अर्चना करवाई।


संतो ने आर्शीवाद देते हुये कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी प्रेमियों ने प्रार्थना की थी तो भगवान ने दर्शन देकर सभी की पुकार सुन ली थी और निरंतर हम सभी आज दरियाव किनारे उपस्थित हैं और सनातन धर्म में जल व ज्योति की पूजन का महत्व भी सभी को ध्यान है जिससे हमारी पहचान है।


भजनो की प्रस्तुति करते हुये रितु मोतीरामाणी, किरन पंजवाणी व निकिता पंजवाणी ने प्रस्तुत करते हुये रख त मुहिजे लाल ते पाणे पूरी कंदो........  मुहिजी बे्डी अथई विच सीर ते, पल्लव पायां थी मां जिन्दह पीर ते....... तिन खे सागर छा बेडीदों जिनखे दूल्ह तारे....... पर सभी को झुमाया। सभी ने सामूहिक छेज, डाडिया करते हुये दीपदान किया। पल्लव प्रार्थना के साथ महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में नरेन शाहनी भगत, हरकिशन टेकचंदाणी, माधव बच्चाणी, जगदीश अबिचंदाणी, तुलसी सोनी, हरीश केवलरामाणी, महेश टेकचंदाणी, रमेश मेंघाणी, दिलीप बूलचंदाणी, ओम हीरानंदाणी महेश मूलचंदाणी,महेश इसराणी नारी वाघाणी, मुकेश आहूजा, अजीत पमनाणी, पारस लौंगाणी, शेवक पंजवाणी, किशन केवलाणी, जसवंत गनवाणी, महेश ईसराणी, प्रीतम शाहणी सहित समिति पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

4 अप्रेल को सांय 6 बजे सिन्धी लादा व ताम चटाभेटी

4 अप्रेल सोमवार को शाम 6 बजे सिन्धी समाज महासमिति व सिंधी लेडिज क्लब द्वारा रसोई बेनकॉट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स में सिन्धी लाद्ा व ताम चटाभेटी का आयोजन रखा गया है। जिसके संयोजक हेमा साधवानी व दिशा किशनानी रहेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ