Ticker

6/recent/ticker-posts

पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल द्वारा मन्दिर में पूजन व भोजन प्रसादी आयेाजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मंडल के अध्यक्ष नारी देवानी ने मंगलवार को पूज्य झरनेश्वर महादेव का पूजन आरती करते हुए कहा कि पूज्य झूलेलाल साहिब ने जल का अवतार लेकर वरूण देवता के रूप में जाने जाते हैं। झूलेलाल साहिब का संदेश था कि सृष्टि के समस्त जल,थल एवं वायु के जीवो को भोजन मिलता रहे। 

पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मंडल के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मंगलवार को पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर में विधि विधान से पूजन आरती करके भोजन प्रसादी का भोग  मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वरिष्ठ समाजसेवी और मंडल के अध्यक्ष नारी भाई देवानी और उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी के कर कमलो द्वारा पवित्र ज्योत प्रज्जवलित करके संतों महात्माओ और पूज्य झरनेश्वर महादेव का पूजन महाआरती संपन्न की गई और उसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए आम लंगर भण्डारे की प्रसादी के वितरण का आयोजन किया गया।

सिन्धी मण्डल के वरिष्ठ समाज सेवी महेश अशोक कुमार वरलानी, भगवान हरवानी एवं अन्य द्वारा आम भण्डारे में अपनी महत्वपूर्ण सेवाऐ प्रदान की गई। इस अवसर पर पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के दौलतराम खुशलानी, पूज्य सब्जी मण्डी के अध्यक्ष भैरू धनवानी, पवन लखानी, गुल छत्तानी, किशोर विधानी, रमेश लखानी, रमेश लालवानी, बच्चू हरवानी, थांवरदास नवलानी, विनोद रामचन्दानी सहित अन्य द्वारा सेवाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ