Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर विश्व विरासत दिवस का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर आज 18 अप्रैल 2022 को "विश्व विरासत दिवस" के रूप में मनाया गया।  इस वर्ष की थीम  "विरासत और जलवायु" घोषित की गयी । इस अवसर पर आजमेर मंडल पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत मार्टिण्डल ब्रिज समीप स्थित  रेल संग्रहालय अजमेर में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया।

विश्व विरासत दिवस के अवसर पर आमजन को रेलवे की समृद्ध विरासत से अवगत करने के लिए रेल म्यूजियम में निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी थी| जिसे गांधीग्राम सोसायटी फॉर चिल्ड्रन डेवलपमेंट द्वारा अजमेर में संचालित चंचल केयर होम के 22 बच्चों सहित 250 से अधिक आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक देखा और सराहा | मंडल कार्यालय अजमेर एवम रेलवे स्टेशन अजमेर के गोरवशाली इतिहास से रेल यात्रियों व कर्मचारियों को अवगत कराने के लिए बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया तथा डिजिटल रेल म्यूजियम अजमेर व उदयपुर में रेलवे के इतिहास से सम्बंधित वीडियो क्लिप प्रदर्शित किये गये| एतिहासिक धरोहर -मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की बिल्डिंग को शानदार लाइटिंग से सुसज्जित किया गया | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ