अजमेर (AJMER MUSKAN)। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर कल 18 अप्रैल 2022 को "विश्व विरासत दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम "विरासत और जलवायु" घोषित की गयी है । इस अवसर पर आजमेर मंडल पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसके अंतर्गत मार्टिण्डल ब्रिज समीप स्थित रेल संग्रहालय अजमेर में हेरिटेज वॉक का आयोजन भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है की "विश्व विरासत दिवस" के अवसर पर कल 18 अप्रैल को रेल म्यूजियम, अजमेर में आगंतुकों को रेलवे की समृद्ध विरासत से अवगत कराने हेतु प्रवेश निःशुल्क रखा गया है । यद्यपि टॉय ट्रेन की सवारी सामान्य शुल्क पर रहेगी।
0 टिप्पणियाँ