Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वीें जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर गुरूवार 14 अप्रैल सुबह 9 बजे अम्बेडकर सर्किल कलक्ट्रेट के पास बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में राज्य स्तरीय अम्बेडकर शिक्षा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अजमेर में संध्या भट्ट एवं भाविका धारिवाल को 51-51 हजार रुपये पुरस्कार स्वरुप, राज्य सरकार द्वारा भेजे गये प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएगें। साथ ही जिला स्तर पर प्राप्त प्रस्तावों में श्री प्रदीप कुमार कच्छावा को सामाजिक सेवा पुरस्कार एवं स्वयं सेवी संस्था सेन्ट्रल फॉर ऎडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सीफार) को जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग के लिए किये जा रहे कार्याें के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ