अजमेर (AJMER MUSKAN)। उत्तर पश्चिम रेलवे में झांसी मंडल पर बनमोर स्टेशन पर नाॅन इन्टरलाॅकिग कार्य के कारण ब्लाॅक लिया जा रहा है। इससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं आंषिक रद्द रहेंगी:-
गाड़ी संख्या, 19666, उदयपुरसिटी-खजुराहो एक्सप्रेस जो दिनांक 07.04.22 को उदयपुरसिटी से रवाना हागी, वह आगरा कैंट तक ही संचालित होगी अर्थात आगरा कैंट से खजुराहो के मध्य रद्द रहेगी।
गाडी संख्या, 19665, खजुराहो-उदयपुरसिटी एक्सप्रेस 08 अप्रैल को आगरा कैन्ट से उदयपुरसिटी के लिए संचालित की जायेगी, अर्थात खजुराहो-आगरा कैंट के मध्य रद्द रहेंगी।
0 टिप्पणियाँ