अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी एवं अजमेर दक्षिणी विधायक अनिता भदेल ने क्षेत्र की यातायात समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा की।
जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में जिला कलेक्टर अंश दीप ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार यातायात विभाग के उपनिरीक्षक असलम खान एवं नगर निगम की राजस्व निरीक्षक श्वेता चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से 13 साईकिल रिक्शा स्टेण्डों का निरीक्षण किया गया था। इन्हें ई-रिक्शा स्टेण्ड के रूप में परिवर्तित करने की अनुशंषा की गई थी। मौका रिपोर्ट वास्तविकता पर आधारित नहीं होने के कारण इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। जेएलएन चिकित्सालय के बाहर अवैध पार्किंग हटाने के सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा दी गई रिपोर्ट सही नहीं होने के कारण सम्बन्धित व्यक्ति को भी कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा संचालन के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन का जिला परिवहन अधिकारियों के दल द्वारा अध्ययन किया जाएगा। इसी के अनुरूप आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिले में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए स्थानों का चिन्हीकरण किया जाएगा। ई-रिक्शा स्टैण्ड के लिए विभिन्न स्थानों के चिन्हीकरण का कार्य नगर निगम, एडीए एवं परिवहन विभाग के संयुक्त दल द्वारा किया जाएगा। इस दल को आगामी 20 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
उन्होंने कहा कि अजमेर में जयपुर रोड, ब्यावर रोड तथा नसीराबाद रोड पर बस स्टेण्ड के लिए परिवहन विभाग तथा एडीए के दल द्वारा भूमि का चिन्हीकरण किया जाएगा। अजमेर शहर में आने वाली निजी बसों के लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जेएलएन चिकित्सालय में बाहर संचालित एम्बुलेंस स्टेण्ड को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। महावीर सर्किल से लोंगिया तक चलने वाली अवैध पार्किंगों पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। आगामी 20 दिवस में ट्रांसपोर्ट व्यवसायों को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित किया जाएगा। बंद पड़े डेयरी बूथ को नगर निगम आगामी 3 दिन में हटाएगी। केशरगंज क्षेत्र में सड़क पर दुकान का सामान रखने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए बीकानेर मिष्ठान भण्डार तथा रीजनल कॉलेज तिराहे पर लगी ट्राफिक लाईट के अनुसार जेब्रा लाईन एडीए द्वारा बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि किशनगढ़ में ट्राफिक लाईटों को सक्रिय किया जाएगा। किशनगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एफसीआई के पास पार्किंग के लिए भूमि चिन्हीत की कई है। इसके आगे की कार्यवाही त्वरीत गति से की जाए। किशनगढ़ एयरपोर्ट तथा हरमाड़ा चौराहा पर फ्लाई ओवर स्वीकृत किए गए है। इनकी कार्यवाही भी तेजी से की जाए। केकड़ी बस स्टेण्ड के लिए नई भूमि चिन्हीत करने की कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा, एडीए के सचिव किशोर कुमार, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, प्रकाश टहलियानी, रविन्द्र जोशी एवं मुकुल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ