श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा की गई महाआरती
अजमेर (AJMER MUSKAN)। उत्तार घसेटी व्यापारिक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और सतीश बंसल के नेतृत्व में बंसल परिवार और उत्तार घसेटी क्षेत्र में व्यापारिक संघ के तत्वावधान में गणगौर की सवारी का अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर बैण्ड एवं ढोल की धुन के साथ महिलाओ और पुरूषो श्रद्धालुओं के द्वारा नाचकर झूमकर प्रसन्नता का इजहार किया गया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार, सदर बाजार के अध्यक्ष एवं वार्ड 69 के पार्षद अशोक मुदगल, महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, सदर बाजार के महासचिव एवं महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा, महासंघ के उपाध्यक्ष व पुलिस लाईन के अध्यक्ष रणवीर सैनी, संजय बाजार के अध्यक्ष व महासंघ के उपाध्यक्ष मितेश निचानी, संजय बाजार के सचिव हरीश वतवानी, महासंघ के उपाध्यक्ष व आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के सचिव व महासंघ के प्रचार सचिव पुखराज जंगम, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष झूला मौहल्ला के किशोर विधानी, सोदागर मौहल्ला डिग्गी बाजार के महासचिव उमेश शर्मा का उत्तार धसेटी के व्यापारिक सघ के चितलेश बंसल ने माल्यार्पण कर और चुनरी ओडाकर और मुंह मीठा करवाकर अभिनन्दन किया। महाआरती करके महासंघ के पदाधिकारियों ने महेन्द्र बंसल और रमेश लालवानी के नेतृत्व में भाईचारे और साम्प्रदायिक सदभाव कायम रहने एवं खुशहाली की प्रार्थना की। ।
0 टिप्पणियाँ